Kanpur: चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक तक बनाई 8 फीट लंबी सुरंग, स्ट्रांग रूम काटकर ले गए 1 करोड़ का सोना

Kanpur: चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक तक बनाई 8 फीट लंबी सुरंग, स्ट्रांग रूम काटकर ले गए 1 करोड़ का सोना
(State Bank of India Bhanuti Branch

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक बैंक (Bank) में चोरों ने 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी की है. चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्ट्रांग रूम पर खुली. इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे. स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड (Gold) उठा ले गए. चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि, बैंक का अलार्म भी नहीं बजा. गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला. 

आपको बता दे कि, यह घटना भानुति (Bhanuti) की है. पुलिस (Police) ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की भानुति शाखा से चोरी हुए सोने का अनुमान देने में बैंक अधिकारियों को घंटों लग गया और उनका दावा है कि, चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीबन एक करोड़ रुपये (One Crore Rupees) है. बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों (Forensic Officers) ने पाया कि, चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक भूखंड से करीब 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी एक सुरंग खोदी और इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'यह काम बैंक के ही किसी व्यक्ति का हो सकता है, जिसने इस घटना में पेशेवर अपराधियों की मदद की है. हमें स्ट्रांग रूम से कुछ सुराग और फिंगर प्रिंट (Finger Print) मिले हैं, जिनकी मदद से इस घटना का खुलासा करने में सहायता मिल सकती है.'उन्होंने आगे बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि, चोरों ने इस इलाके की पहले से ही जानकारी जरूर की थी और वे इस बैंक के निर्माण,वास्तुशिल्प आदि से और साथ ही स्ट्रांग रूम और गोल्ड चेस्ट (Gold Chest) की जगह से बहुत अच्छी तरह से परिचित थे.

आपको बता दे पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड (BP Jogdand) ने कहा कि, इस घटना का पता शुक्रवार की सुबह उस समय चला जब बैंक के अधिकारी बैंक पहुंचे और उन्होंने पाया कि गोल्ड चेस्ट और स्ट्रांग रूम (Strong Room) का दरवाजा खुला हुआ हैं और बैंक अधिकारियों (Bank Officials) ने उस सुरंग को भी देखा जहां से चोर स्ट्रांग रूम के अनंदर दाखिल हुए थे.

बीपी जोगदंड ने बताया कि, सूचना प्राप्त होती ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फारेंसिक विशेषज्ञ (Forensic Expert) और श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस बीच, बैंक के प्रबंधक नीरज राय (Manager Neeraj Rai) ने पुलिस को बताया कि, चोरी हुआ 1.8 किलोग्राम से अधिक वजन का सोना 29 लोगों का था जिन्होंने इसे गिरवी (Mortgage) रखकर ऋण लिया था.